HomeTechnology6+ भयंकर(Awful) Mistakes जो...

6+ भयंकर(Awful) Mistakes जो हर एक Amateur Blogger करता है

हेलो दोस्तों क्या  आप एक Amateur blogger हैं क्या आपने अभी एक start blog किया है क्या आप एक बहुत बड़ी mistakes कर रहे हैं मनुष्य अपने जीवन में मनुष्य  हमेशा कुछ ना कुछ गलतियां करता है और इस mistakes की वजह से वह कुछ अच्छा सीखता है लेकिन उनके कुछ गलतियों की वजह से वह अपना बहुत कुछ खो बैठते हैं

यदि मनुष्य कभी गलती नहीं करता है तो आपने mistakes के बारे में कभी भी नहीं जान पाता जिसकी वजह से वह कभी अपना लेवल नहीं कर पाते बिना किसी गलती की है कोई नॉलेज नहीं मिलता  है इसमें कुछ ना कुछ तो गलतियां होती है बहुत से blogger ब्लॉगिंग स्टार्ट करते हैं और कुछ करते हैं इसे जानते हैं लेकिन वह नहीं जानते हैं  कि वह सही कर रहे हैं या गलत

बहुत से bloggerएक हमेशा bloggerकी तरह गलतियां करते हैं और जिसकी वजह से उनको ब्लॉक कभी भी ग्रो नहीं करता है मैंने भी पहले कुछ mistakes  किए थे और और mistakes को पहचाना और उन गलतियों को सुधारा और उन गलतियों के वजह से मैंने अपने आप को इंप्रूव किया मैंने अपनी वेबसाइट को भी इंप्रूव किया

यदि आप एक blogger  है आपने अभी अपना start blog किया है तो आप ऐसी गलती मत करना जिसकी वजह से आप आप कभी  ग्रो नहीं कर पाएंगे यदि आप उन mistakes को नहीं जानते हैं और आप उनमें से कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें मैं इसमें आपको बताऊंगा कि इन गलतियों को क्यों नहीं करना चाहिए और इस गलती को करने से आपका क्या नुकसान होगा

तो चलिए स्टार्ट करते है

स्टार्ट करने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आप इस पोस्ट को सीरियसली पढ़े ताकि जो  amateur blogger mistakes करते हैं आप वह mistakes ना करें और वह mistakes को सॉल्व कैसे करते हैं आप अपने अंदर इंप्लीमेंट कर सक

Mistakes of Amateur Blogger

1.Free domain name

Blogger की सबसे बड़ी mistakes है वह है फ्री डोमेन नेम लेना मैं आपको बता दूं आप अभी फ्री डोमेन तो ले लेते आपकी वेबसाइट कभी भी ग्रो नहीं करती है और आप एक्स्ट्रा अपॉर्चुनिटी को मिस कर देते हैं जवाब की वेबसाइट ग्रो नहीं होते तो आप डिमोटिवेटेड हो के आप ब्लॉगिंग को छोड़ देते हैं यदि आप एक बिगनर है एक ब्लॉगिंग कैरियर में तो मैं आपको हमेशा रिकमेंड करूंगा कि आप एक अपना कस्टम डोमेन नेम ले ताकि आप एक कड़ी मेहनत करने के बाद गूगल के टॉप पेज में रैंक कर सके और अपनी वेबसाइट को ग्रो कर सके

Disadvantages of using free domain

  • Domain को कंट्रोल करना ( जो कंपनी आपको फ्री डोमेन प्रोवाइड करता है वह आपको उस डोमेन नेम क| फुल कंट्रोल नहीं देता है )
  • Unfriendly SEO

Advantages of custom domain

  • Domain को कंट्रोल करना ( जो कंपनी आपको फ्री डोमेन प्रोवाइड करता है वह आपको उस डोमेन नेम क| फुल कंट्रोल नहीं देता है )
  • friendly SEO

2.Cheap or free hosting

 क्या आप एक अच्छी होस्टिंग नहीं यूज करते हैं या आप एक सस्ती और फ्री होस्टिंग यूज कर रहे हैं यदि ऐसा ही है आप सबसे बड़ी गलती कर रहे हो

फ्री होस्टिंग यूज करना एक फ्री डोमेन की तरह ही है सभी blogger को अच्छी होस्टिंग यूज करना चाहिए नहीं तो आपके पास फुल कंट्रोल नहीं होगा

तो आपके पास होस्ट पैनल का फूल एसेस नहीं होता है इसमें आपको कुछ लिमिटेशन की सामना करना पड़ता है। और बात करे रैंकिंग की तो गूगल में कभी भी नहीं रैंक करेगा। इसलिए मै आपसे यही कहूंगा की आप एक best hosting use करें । यदि आप जानना चाहते है कि कौन सी होस्टिंग ले तो ये आर्टिकल जरुर पढ़े।

3.ब्लॉग design is repulsive

Ranking factor में theme बहुत ही मायने रखता है। यदि आप भी एक गलती कर रहे हैं तो  यह बहुत बड़ी गलती है आपकी यदि आप एक heavy theme use   रहे हैं तो आप तो कभी गूगल के टॉप पेज में रैंक तो कर नहीं पाएंगे और आपका यूजर experience भी खराब ही जाएगा। यूजर experience का मतलब है

यदि कोई यूजर अपके website par visit कर रहा है और आपकी वेबसाइट 15 से 30 sec में ओपन हो रही है तो कोई भी यूजर अपके website पर पहुंचने से पहले ही बैक हो जाता है जिससे आपकी ट्रैफिक भी डाउन ही जाएगी और आप गूगल के top page में रैंक भी नहीं कर पाएंगे। इसीलिए मेरा यही रिकमेंडेशन रहेगा कि आप एक lightspeed theme उपयोग करे जिससे अपके website की स्पीड फास्ट हो जाएगी जिससे यूजर experience bhi अच्छा होगा और आप आसानी से गूगल में रैंक भी कर पाएंगे।

मै आपको recommend करूंगा कि आप generatepress theme का उपयोग करे।

4.Copy content

बहुत नए bloggerदूसरे का कंटेंट copy करके अपने ब्लॉग पर डालते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि ये उनकी सबसे बड़ी गलती है लेकिन उन्हें ये नहीं पता है को गूगल सर्च इंजन बहुत है पावरफुल है जिसे आप मूर्ख नहीं बना सकते है क्योंकि वह हर एक वेबसाइट को crawl करता है और चेक करता है कि आपका कंटेंट unique है या नहीं यदि आपका content copy रहेगा तो आप गूगल में कभी भी नहीं रैंक कर पाएंगे और आपको कभी भी एडसेंस से approval भी नहीं मिलेगा।

यदि आप जानना चाहते है कि आप अपना कंटेंट कैसे कॉपीराइट और plagiarism free कैसे बनाए तो इस आर्टिकल तो जरुर पढ़े।

 

5.High difficulty keyword  का चयन करना

बहुत से नए bloggerhigh difficulty keyword पर काम करते है। ये भी एक बहुत ही बड़ी mistakes है। मैंने भी यह गलती किया था

सबसे पहले आप नए है तो आप low difficult keyword par Kam करें। जिससे अपके रैंकिंग के चांसेज बड़ जाते है और ट्रैफिक भी जायदा आती है।

आपको सिर्फ दो चीजों पर काम करना है। अपने लाभदायक niche को find Karne में।

 

लाभदायक

  •  क्या आप उससे पैसे बना सकते हो?
  • वह niche affiliate program से सम्बन्धित है या नहीं?
  • उस niche का high search volume है या नहीं?
  • उस niche का पैसे कामने के प्लेटफॉर्म से संबंधित है या नहीं?

Passionate

  •  क्या आप उस niche के साथ काम करने में रुचि रखते ही या नहीं?
  • क्या आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हो या नहीं?
  • क्या आप उस niche पर दूसरों से अच्छा कर सकते हो या नहीं?

मै आशा करता हूं कि आप above article को पढ़ कर एक अच्छा niche select कर पाएंगे।

6.Continuously article ना लिखना

बहुत से ऐसे नए  bloggerहोते है जो इस फील्ड में नए आए होते है और उन्हें इसके बारे में ज्यादा knowledge नहीं होती है और वे ये नहीं जानते है कि blogging एक जल्दी धनवान बनाए कि स्कीम नहीं है।

और वे एक ब्लॉग बनते है और कुछ आर्टिकल लिखते है और एक 15 से 20 दिन बाद जब उन्हें कोई रिजल्ट नहीं मिलता है तो वे ब्लॉगिंग को ही छोड़ देते है ।

इसीलिए मै उन सभी नए bloggerकी कहना चाहता हूं कि आप धैर्य रखे इस फील्ड में आपको रेगुलर  लगातार work Karan hai  और एक दिन आपको better रिजल्ट मिलेगा

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 1 =

Newest