HomeTechnologyएटीएम का फुल फॉर्म...

एटीएम का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of ATM in Hindi

इस आर्टिकल में आपको ATM से रिलेटेड सारे Questions का Answer मिलेगा जैसे की ATM Ka full form in hindi , ATM का पूरा नाम क्या है यह कैसे काम काम करता है चलिए शुरू करते है।

ATM Ka full form क्या है?

ATM ka full form Automated Teller Machine होता है।

A – Automated
T – Teller
M – Machine

ATM क्या है?

ATM Ka full form Automated Teller Machine है । ATM एक Electro-mechanical मशीन है जो बैंक अकाउंट से मनी ट्रैन्सैक्शन के लिए उपयोग किया जाता है। इस मशीन का उपयोग पर्सनल बैंक अकाउंट से मनी निकालने के लिए किया जाता है । 

यह बैंकिंग प्रोसेस को बहुत ही आसान बना देता है क्योंकि यह मशीन ऑटोमैटिक है । और इसके लिए किसी भी मनुष्य कैशियर की जरूरत नहीं होती है । ATM एक यूजर फ़्रेंडली मशीन है । 

ATM मशीन दो प्रकार मे बाटा जा सकता है 

  • एक ATM जिसने Normal Function होते है जिसमे आप सिर्फ मनी  निकाल सकते हो । 
  • और दूसरा जिसमे Advance Function होते है । इसमे आप मनी निकालने के साथ साथ मनी जमा भी कर सकते है । 

ATM Ka full form हिंदी में(full form of ATM in Hindi)

चलिए जानते है की ATM Ka full form हिंदी में क्या होगा?

ए  – स्वचालित (Automated)
टी – टेलर 
म – मशीन

ATM के Parts क्या है ?

ATM मे दो प्रकार के इक्विप्मन्ट होते है ।  जिससे यूजर को आसानी होगी इसका इस्तेमाल करने मे । 

  • Input Device 
  • Output Device

Input Device

Card  reader 

यह Input Device कार्ड के डाटा को पढ़ता है जो कार्ड के पिछले हिस्से पर एक माग्नेटिक्स स्ट्रिप होती है जिसमे डाटा स्टोर होता है । जब कार्ड को स्वाइप किया जाता है या फिर ATM मे दिए गए स्थान पर  कार्ड को डाला  जाता है तब कार्ड रीडर अकाउंट के डिटेल्स को स्कैन करके सर्वर को भेजता है और , अकाउंट डिटेल्स और यूजर के सर्वर से प्राप्त आदेसों के आधार पर cash dispenser  पैसे निकालने की अनुमति देता है । 

Keypad

यह मशीन द्वारा पूछे गए डिटेल्स ( जैसे PIN , कितना पैसा निकालना है )  को प्रदान करने मे यूजर की सहायता करता  है इसके अलावा अन्य सुविधायाएं जैसे  CANCEL, CLEAR, ENTER आदि का इनपुट प्रदान करने मे मदद करता है । 

Output Device

Screen 

यह स्क्रीन पर लेन देन से संबंधित जानकारी को दिखाता है । यह पैसे निकालने के हर एक स्टेप को एक एक करके दिखाता है । यह CRT या LCD स्क्रीन होती है । 

Speaker

अधिकांश ATM मे स्पीकर होते है ATM मे key दबाने पर औडियो feedback देने के लिए यह दिया जाता है। 

Cash dispenser 

यह ATM का महत्वपूर्ण Output Device है क्योंकि यूजर द्वारा आवश्यकतानुसार सही मात्रा मे नगदी निकालने की अनुमति देता  है । 

Receipt printer  

यह आपको लेन देन के डिटेल्स के साथ एक रसीद प्रदान करता है जिसमे आपके लेनदेन की डेट और समय , निकासी राशि , शेष राशि आदि होती है ।

ATM कैसे काम करता है?

Bank Authority customer को एक ATM card और pin देते है ताकि customer card को एक्सेस कर पाए। सबसे पहले अपने ATM  card को  ATM machine में डालना होगा।  कुछ मशीनों में card को डालना होता है और कुछ मशीनों में कार्ड को Swipe करना होता है। 

इस ATM CARD में  आपके बैंक एकाउंट डिटेल्स और दूसरे सिक्योरिटी इन्फॉर्मेशन होते है जो की आपके एटीएम के बैक साइड में मैग्नेटिक स्ट्रिप में store होता है। जब आप अपना ATM card machine में swip करते है या drop करते है तब मशीन आपके अकाउंट information को प्राप्त करता है और आपसे से pin no. मांगता है Authentication पूरा होने के बाद, मशीन पैसा निकालने के लिए अनुमति देता है। 

Function of ATM

  • पैसे निकालना 
  • पैसे जमा करना 
  • पैसे को ट्रैन्स्फर करना 
  • अकाउंट डिटेल्स चेक करना 
  • मिनी statement निकालना 
  • अकाउंट बैलन्स डिटेल्स 
  • ATM पिन को चेंज करना 

ATM के फायदे 

  • ATM सर्विस 24*7 उपलब्द होती है । 
  • यह बैंक स्टाफ के वर्किंग प्रेशर को काम करती है ।

ATM के बारे मे रोचक तथ्य

ATM का आविष्कारक : john Shepherd barron

ATM PIN number : John shepherd barron ने सोचा ATM के लिए 6 डिजिट का कोड रखने के लिए सोचा था लेकीन उनके वाइफ के लिए याद रख पाना आसान नहीं था इसीलिए उन्होंने 4 डिजिट का ATP PIN नंबर तैयार करना का फैसला किया । 

दुनिया का पहला floating ATM : State  Bank of india ( keral)

दुनिया का पहला ATM : यह 27 जून 967 को लंदन के Barclays Bank मे स्थापित किया गया था 

भारत का पहला ATM  : यह  1987 मे HSBC (Hongkong and Shanghai Banking Corporation) के द्वारा स्थापित किया गया था ।

एटीएम का उपयोग करने वाला पहला व्यक्ति : प्रसिद्ध कॉमेडी अभिनेता रेग वर्ने पहले व्यक्ति थे एटीएम से कैश निकालने वाले। 

बिना अकाउंट के ATM : Romania  मे , जो की एक यूरोपीय देश है कोई भी व्यक्ति बिना बैंक खाते के एटीएम से पैसे निकाल सकता है। 

बीओमेट्रिक ATM  : बीओमेट्रिक ATM ब्राजील मे यूज़्ड कीये जाते है आपको नाम से ही पता चल रहा है की यूजर को पैसे निकालने से पहले अपने finger को स्कैन करना होगा ।

आज अपने क्या सीखा

मैं आशा करता हूं की आपको यह लेख ATM Ka full form in hindi पसंद आई होगी। मैं हमेशा यही कोशिश करता हूं की मेरे readers को ATM Ka full form in hindi के विषय में पूरी जानकारी दी जाए। जिससे की उन्हे किसी और sites पर जाने की जरूरत न पड़े। 

जिससे आपकी समय की बचत होगी और पूरा information एक ही जगह मिल जायेगा। यदि आपके मन में कोई doubt है इस लेख से संबंधित या फिर आप इसमें कुछ सुधार चाहते है तो इसके लिए आप नीचे comments Kar सकते है।

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + 20 =

Newest