HomeBloggingAttractive Blog Description Kaise...

Attractive Blog Description Kaise Likhe(step by step) 2021

क्या आप google के टॉप पेज पर rank करना चाहते हैं यदि आपका जवाब हां है तो आपको बहुत सी चीजों पर फोकस करना होगा तो चलिए hum apko batate hai ki, Attractive Blog Description Kaise likhe?

बहुत से Blogger कहते हैं कि यह अच्छा है लेकिन आपको अपने Blog description पर भी फोकस करना बहुत जरूरी है अभी आप Blog description का महत्त्व नहीं समझते हैं जब यूजर आपके Blog पर आता है तो पहला चीज होता है आपका Blog description उसके बाद आपके Blog का title यह एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है जिससे आपके ऑडियंस के निर्णय को चेंज करती है

Blog या Blog description आपके पोस्ट का एक भाग है जो सोशल साइट्स और SERPs में आपके लिंक के नीचे दिखाई देता है

आमतौर पर दो प्रकार के Blog description होते है

  1. Blog discription :- यह आपके पूरे होम पेज का Description होता है जो SERPs में लिंक के नीचे दिखाई देता है
  2. Blog post discription :– यह आपके Blog  पोस्ट का Description होता है जो आपके हर Blog  पोस्ट के लिए अलग-अलग होता है

आप मुझ पर विश्वास करो यदि आप Blog description में एक्सपोर्ट है तब आपको off page seo करने की कोई जरूरत नहीं है आप बिना off page seo किए बिना आसानी से rank कर सकते हैं क्योंकि google कहता है कि यदि आप अपने पोस्ट को google के टॉप पेज पर  rank कराना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण चीज है तो वेस्ट Blog  Description

तो चलिए हम आपको स्टेप by step  बताते हैं कि Attractive Blog description kaise likhe?

Attractive Blog description Kaise likhe?

हमने हमेशा अपने blog post में description लिखा है और होम पेज के लिए भी Blog description लिखा है इसीलिए आपके Blog  पर हर एक Blog  पोस्ट में मेटा Description होता है आपके होम पेज के Description लोगों को बताने के लिए सहायता करते हैं कि आपका Blog  किस Niche से संबंधित है (Attractive Blog Description Kaise likhe?)

यदि आप वर्डप्रेस का उपयोग कर रहे हैं तो ऐसे बहुत से SEO Plugin  उपलब्ध हैं जैसे कि rank math SEO, yoast SEO  . यह plugin आपको आसानी से आपके होम पर description को एडिट करने में सहायता करेगी

Homepage par blog description कैसे add करें?

  • Rank math या yoast SEO plugin को install करें (यदि अपने इनमें से कोई भी plugin installed कर चुके है तो आपको installed करने की जरूरत नहीं है)
  • Rank math plugin पर click करें
  • Title & meta पर click करें
  • Homepage पर click करें
  • अब आप अपने blog description लिख सकते है

Blog description के कुछ उदाहरण

आपको जानना चाहिए कि कैसे आप एक अच्छा Blog description बना सकते हो जिससे कि आप आसानी से rank कर सके।

 इसलिए कुछ example  जिसकी मदद से आप कुछ बेसिक आईडिया मिलेगी जिससे आप Attractive Blog description लिख सकते हैं तो चलिए देखते हैं

Shoutmeloud

यह बढ़िया क्यों है क्योंकि इन्होंने अपने हर एक टॉपिक के बारे में  बताया है जो इनके Blog  में  है और इन्होंने एक अट्रैक्टिव लाइन भी लिखा है आपने Description में अवॉर्ड विनिंग Blog  जो यूजर के लिए उनके Blog  को चेक करने के लिए बहुत उत्सुकता होगी 

Ubersuggest

यह बढ़िया क्यों है क्योंकि इन्होंने अपने हर एक टॉपिक के बारे में  बताया है जो इनके Blog  में  है और इन्होंने एक अट्रैक्टिव लाइन भी लिखा है आपने Description में keyword tool improvement  जो यूजर के लिए उनके Blog  को चेक करने के लिए बहुत उत्सुकता होगी

Masterblogging

यह बढ़िया क्यों है क्योंकि इन्होंने अपने हर एक टॉपिक के बारे में  बताया है जो इनके Blog  में  है और इन्होंने एक अट्रैक्टिव लाइन भी लिखा है आपने Description में massive profits जो यूजर के लिए उनके Blog  को चेक करने के लिए बहुत उत्सुकता होगी 

1

Edugayans

यह बढ़िया क्यों है क्योंकि इन्होंने अपने हर एक टॉपिक के बारे में  बताया है जो इनके Blog  में  है और इन्होंने एक अट्रैक्टिव लाइन भी लिखा है आपने Description में succeed in  Blog  जो यूजर के लिए उनके Blog  को चेक करने के लिए बहुत उत्सुकता होगी 

Blog post description कैसे लिखें?

 आपको लग रहा होगा कि पोस्ट डिस्कशन लिखना बहुत ही कठिन है लेकिन आप मुझ पर विश्वास करें यह बहुत ही सरल है rank मैथ प्लगइन यूज करके आप आसानी से पोस्ट के Description को एडिट कर सकते हैं बिना कोई भी प्रॉब्लम  को पेश किए आपको पोस्ट एडिटर में जाना होगा आपको इमेज में जो एरोस दिखाई दे रहा है उसे meta Description कहते हैं जो google में आपके पोस्ट के नीचे दिखाई देता है।

अब आप इस आर्टिकल को पढ़कर Blog description के बारे में समझ गए होंगे

Blog description में दो प्रकार के Blog descriptionहोते हैं जिससे आप easily खोज कर सकते हैं ऊपर आपको इमेज में दिख रहा होगा दो प्रकार के Blog  डिस्कशन है जो सर्व में उपस्थित हैं

क्या आप जानते हैं आपके Blog  पोस्ट का Description यदि बड़ा है तो आपका पोस्ट google में rank भी नहीं करेगा और आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक भी नहीं आएगा यदि आपके Blog  पोस्ट का Description छोटा है तो आपका पोस्ट google में rankभी करेगा और आप आसानी से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक भी आपका Blog  पोस्ट पर आएगा

मैं आपसे यही कहूंगा कि आप अपने Blog  पोस्ट के Description में long Description ना लिखें क्योंकि यह google SERPs में अच्छा नहीं दिखता है आप हमेशा शॉर्ट Description यूज़ करें

 प्रभावी blog description के लिए सुझाव

अट्रैक्टिव और पावरफुल Blog description लिखने से ना सिर्फ हमारी ट्रैफिक में बढ़ोतरी होती है बल्कि हमारी google में रैंकिंग मैं बढ़ोतरी  भी होती है यदि आप अपने Blog  पोस्ट में ट्रैक्टर Description नहीं लिखते हैं तो आपने ट्रैफिक को खो सकते हैं 

इसीलिए मैंने आपको कुछ सुझाव दिए हैं जो कि मैं खुद ही यूज करता हूं ट्रैफिक बढ़ाने के लिए और google में रैंकिंग बढ़ाने के लिए

Use main keyword

आपको अपने Blog descriptionमें main keyword को add करना चाहिए। इससे google करावल को आसानी से समझ में आएगा कि आपका Blog  पोस्ट का मेन कीवर्ड क्या है

Power words को जोड़े

पावर वर्ल्ड उपयोग करने से आपके Blog  पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आएगा और यूजर का अट्रैक्शन भी बढ़ेगा Blog post description 160 character से ज्यादा नहीं SEO plugin कहता है कि आप अपने Blog  पोस्ट का Description 160 कैरेक्टर से ज्यादा ना रखें यदि आपका Blog  और Description 160 कैरेक्टर से ज्यादा हो गया तो आपका description बड़ा दिखाई देगा

Call to action जोड़े

मैं आपको हमेशा कहूंगा कि आप अपने Blog descriptionमें call-to-action वर्ड का उपयोग जरूर करें जिसकी वजह से आप के Blog  पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आएगा

Use LSI keyword

आपको अपने Blog descriptionमें एलएसआई कीवर्ड का यूज करना चाहिए जो google में rank करने में आपका सहायता करता है मैंने खुद ही यूज किया है और अपने ऑर्गेनिक ट्रेफिक में भी बढ़ोतरी की है

तो अब आप समझ गए होंगे कि अपने blog description को एक पावरफुल blog description  कैसे बनाना है

Blog post description में keyword optimize कैसे करे

 यदि आप अपने Blog  पोस्ट करेंगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने Description में कीबोर्ड ऐड करना होगा जैसे google को समझने में आसानी होगी कि आपका Blog  पोस्ट कम मेन की वर्ड क्या है

Blogger में Blog  description kaise जोड़े

अब ऊपर के सारे आर्टिकल पढ़कर आपको एक आईडी आई गया होगा कि कैसे आप अपने Blog  के लिए पावरफुल Blog descriptionलिख सकते हैं या Blogger यूज़ करते हैं तो क्या आप जानते हैं कि Blog  डिस्कशन कैसे ऐड करते हैं अभी आप नहीं जानते हैं तब टेंशन मत लीजिए मैं आपको बताऊंगा कि कैसे Blogger में Blog descriptionऐड करें

  • सबसे पहले अपने Blogger के डैशबोर्ड पर जाएं
  • Setting पर जाए
  • नीचे की तरफ scroll kare aur search description पर click करें
  • उसके बाद आपको एक पॉप up bar milega आप नीचे दिए गए image में देख सकते है।
  • उस बॉक्स में आपको अपना blog description लिखें।

आपको कैसा लगा?

मै उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से अब आपको Blog kaise banaye  इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी जरूर मिल गया होगी।

मेरा आपसे एक निवेदन है इस पोस्ट को अपने दोस्त और अपने आस पास के  सभी लोगो तक और social media ( Facebook, WhatsApp, Pinterest आदि) पर  इस पोस्ट को जरूर पहुचाए। जिससे हमारे बीच जागरूकता होगी। और इससे सभी को हिंदी में  जानकारी  सरलता और आसानी से मिलेगी ।

आपसे मेरा गुंजारिस है की आपको यह information कैसा लगा, आपके लिए यह कितना लाभदायक है और इसमे क्या त्रुटि है उसे आप हमे comment करके जरूर बताए। ताकि मै  पोस्ट मे उसे सुधार कर के आपके सामने अच्छे से प्रस्तुत करू जिससे आपको समझने मे और भी आसनी होगी।

धन्यवाद

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + sixteen =

Newest