शायरी एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से हम अपने दिल की बात को बहुत ही आसानी से व्यक्त कर सकते है। आज मैं आपके लिए Best love shayari in Hindi का एक collection ले कर आया हूं मुझे उम्मीद है यह collection आपको जरूर पसंद आएगा।
Best Love Shayari In Hindi
वो किसी से बात भी करे तो
जलता है दिल ,
वो क्या है ना पहली मोहब्बत है
तो इतना तो बनता है..!अक्सर पूछते हैं लोग
बिछडने की वजह,
मैं अपनी कमी बताकर
तेरी इज्जत बचा लेता हूं..!खाना हो या मोहब्बत ..
अगर किसी को ज्यादा दे दो
तो वो अधूरा छोडकर
चला जाता है .. !!
हम चाय पीकर
कुल्हड , नहीं तोड़ पाते ,
दिल तो खैर
बहुत दूर की बात है ..!बेबसी किसे कहते है
कोई हमसे पूछे ,
उसका नम्बर तो है
पर बात नही कर सकते ।बुरा लगता है मुझे ,
तेना किसी और से
हंस कर बातें करना … !
जबरदस्ती की नजदीकियों से ,
सुकून की दूरियां ही
अच्छी है ।अच्छा नहीं लगता बार बार किसी
को अपनी याद दिलाना
अगर अहमियत होगी तो
लोग खुद याद कर लेंगे..!बुरा वक्त भी कमाल का होता है
जी – जी कहने वाले भी
तू – तू कहने लगते हैं
ये बहती हवाओं जरा
जोरों से बहना सवाल
मेरे तिरंगे को लहराने का है ।नादान है वो
उसे समझाए कोई ,
बात ना करने से
मोहब्बत कम नहीं होतीछोड दिया उसका इन्तजार करना
हमेशा के लिए
जब रात गुजर सकती है तो
जिंदगी भी गुजर जाएगी
Love Shayari In Hindi
जो कभी मेरी उदासी की
वजह पूछा करता था ,
अब उसको मेरे रोने से भी
फर्क नहीं पढ़ता .हम भी खामोश होकर
तेरा सबर आजमाएंगे,
देरवते हैं अब तुझे
हम कब याद आएंगे..!थोडी मोहब्बत तो
उसे भी हुई होगी मुझसे
इतना वक्त सिर्फ दिल तोड़ने के लिए
कौन बर्बाद करता है
कोई पापा की परी हमसे भी प्यार करलो
आज कल बहोत अकेलापन महेसुस हो रहा हैवैसे तो सब कुछ है मेरे पास
बस अच्छा जी कहने वाली एक नखरेवाली
लडकी की कमी हैवैसे मेरा दिल तो बहोत बडा है
पर मेरे दिल मे कोई दिल वाली लड़की नहीं है
यकीन ना हो तो आके देख लो
Love You और Miss You
कहने वाले बहुत मिलेंगे,
तलाश तो With You
कहने वाले की हैमेरे दिल की एक बात बस,
अपने खुश रहे चाहे उनकी खुशियो की
वजह कोई भी क्यों न होऐसी लडकी का साथ कभी
मत छोडना जो हमारी कमिया जानते हुए
भी हमसे प्यार करती है