Best Motivational Quotes in hindi
तू खुद के काम को थोड़ा importance
देना चालू कर दे,
क्योंकि अगर comparision करेगा
तो सामने वाले का काम हमेशा
अच्छा लगेगा।
तू खुद से एक वादा कर की
जब तक इन गलियों का शोर
तालियों में नही बदलेगा तब तक
तू मैदान नही छोड़ेगा।
अगर इतना आसान होता तो
हर कोई न कर लेता।
अब काम तुझे मिला है तो
ऊपरवाले का इशारा समझ ना ।
तुम हमेशा खुश रहा करो,
क्योंकि जितनी भी चीजे तुम्हारे
पास है, उसकी आधी भी लोगों
के पास नहीं है।
Society तो तुझ पर सक करती ही करती है,
अब तू अपने पर सक करने लगा है ,
जरा सोच कर देख,
अगर आज तू अपने साथ नही खड़ा होगा,
तो society का मुख कैसे बंद होगा।
तू बहुत ज्यादा संघर्ष कर रहा है,
तू बहुत ज्यादा मेहनत कर रहा है,
बस एक बात याद रखना ,
इस सारे संघर्ष की वैल्यू उस
आने वाले रिजल्ट के सामने बहुत कम होगी।
कभी कभी तू बहुत परेशान हो जाता है,
कभी कभी तू बहुत निराश हो जाता है,
और लगता है कि life में किया ही क्या है,
लेकिन एक बात याद रखना,
तू कभी रुकना मत, success से
कभी कदम पीछे हटना मत।
एक बात याद रखना,
बुरे वक्त में अच्छा दोस्त आपका
कभी साथ नही छोड़ेगा,
और अच्छे वक्त में आपके बुरे
दोस्त कभी साथ नही छोड़ेंगे।