Best Motivational Quotes in hindi
अगर आपके एकाउंट में ₹ 86,400 हो
और आपके ₹ 10 गुम हो जाए ,
तो क्या परेशान रहोगे ?
आप उस ₹ 10 की वज़ह से बाकी
के ₹ 86,400 भी बर्बाद करोगे ? नहीं ?
ठीक इसी तरह आपको हर दिन 86,400 सेकंड
मिलते है । और केवल 10 सेकंड में कोई कुछ
कह दे , तो बाकी के 86,390 सेकंड
बर्बाद मत करो ।
हिम्मत चाहिए भीड़ से हट कर
सोचने के लिए,
हिम्मत चाहिए भीड़ से हटकर
काम करने के लिए,
हिम्मत चाहिए आउट ऑफ द बॉक्स
सोचने के लिए,
हिम्मत चाहिए हो काम करने के लिए
जिसके लिए लोग सिर्फ सोचते है।
और तू हिम्मत वाला है।
प्रोबल तुम्हारी है, तो सॉल्यूशन भी
तुम्हे ही निकलनी होगी।
लोगों को कल भी फर्क नहीं पड़ता था,
और आज भी नहीं पड़ेगा।
तुम अपने सपने का हमेशा
ख्याल रखा करो,
क्योंकि तुम्हारे अलावा उनसे कोई
प्यार नही करता ।
अब तुम कितनी परमिशन लोगे,
सपने तुम्हारे है तो,
निर्णय भी तुम्हारा ही होगा।
तुम खुद को अकेला मत समझो,
अगर तुम्हारे सपने सच में तुम्हारे है तो,
तो वो हमेशा तुम्हारा हाथ पकड़े है।