Blog Post Ke Liye Images Kaha Se Laye? क्या आप अपने ब्लॉग पर social media से traffic लाने के लिए बहूत जादा मेहनत कर रहे है ब्लॉग पे traffic न आए तो बहूत बेकार होता है। आज मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसा तरीका बताऊँगा जिसके मदत से आप अपने ब्लॉग पर सोशल मीडिया traffic drive कर सकते हो।
ब्लॉगिंग मे किसी भी पोस्ट मे केवल text लिख देना वह अच्छा article नहीं कहलाता है। एक अच्छा article वह होता है जिसमे Text, Images और other various multimedia elements का उपयोग किया गया हो वह एक अच्छा article कहलाता है।
आप किसी भी ब्लॉगगर्स को देख सकते है चाहे वो हिन्दी ब्लॉगर हो या English blogger हो आप उनके ब्लॉग पर देख सकते है उनके हर एक ब्लॉगपोस्ट पर images रहता है पर अब बात आती है की आप अपने blogpost के relevant images कहा से लाए या कहा से खोजे? और एक बात की हम यदि अपने ब्लॉग के relevant images को यदि लाए भी तो वह copyright न हो बलिकी copyright फ्री होना चाहिए?
तो ये सब सवाल आपके मन मे यदि आ रहे है तो इसका मतलब आप इसके बारे मे जानकारी लेना चाहते है। और ये सब सवाल भी सही ही है क्यों की यदि आप काही से भी अपने blogpost के रेलवन्ट images लाते हो और वह काही copyrighted image रहा तो काही आप अपने ब्लॉग पर Adsense use कर रहे होंगे तो वह भी बैन हो जाएगा।
तो फिर आप इतना condition को ध्यान मे रखते हुए कैसे अपने ब्लॉगपोस्ट के लिए images खोजे। तो चिंता मत लिजी मै इस लेख मे इसी के बारे मे बताने वाला हूँ की आप अपने ब्लॉग ब्लॉगपोस्ट के लिए images कहा से लाए। (Copyright Free)
Blog post मे Images क्यों उपयोग करना चाहिए?
ऐसे बहूत से कारण है जिससे आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए images का उपयोग करना चाहिए जिन्हे मैं नीचे बताया है। तो चलिए इनमे से सबसे महत्वपूर्ण कारण से शुरुआत करते है।
Visually Appealing
एक image एक हजार words के बराबर है या सकते है यह उससे भी कही valuable है। ब्लॉग पोस्ट मे image का use करने से यह आपके पोस्ट को Visually appealing बनाता है। किन्तु यह तभी सही होगा जब अपने पोस्ट से relevant इमेज लगाएंगे और उससे सही मैसेज देंगे।
इसलिए आपको वही इमेज उसे करना है जो आपके ब्लॉग पोस्ट से relevant हो। आपको पता होगा की हम सब sidebar मे featured पोस्ट या फिर popular post का उपयोग करते है। पर क्या आपको पता है की यदि उसमे आप attractive और valueable image लगते है तो केवल वह आपके site का CTR बड़ाएगा ही और साथ ही वह आपके site का bounce rate भी घटाएगा।
Images Search Engine Traffic
यदि आप अपने ब्लॉग मे images use करते है तो यह आपके ब्लॉग पर images search engines से traffic लाने मे बहूत मदत करेगा पर यह तब होगा जब आप अपने ब्लॉग पर images लगाएंगे और उन्हे पूरी तरह optimize करके अपने ब्लॉगपोस्ट पर लगाए ।
आपको पता है जब मै भी beginner blogger था तब मै जनता ही नहीं था की हम अपने ब्लॉग पर Images Search Engine Traffic ला सकते है। पर मै तब images को बिना optimize कीये लगा दिया करता था। और उन सब images का नाम कुछ इस प्रकार से रहता था। “screenshot.jpeg” or “DSC023.jpeg”.
Images को भी Optimize करने से Blogपोस्ट की रैंकिंग बहूत तेजी से बदती है। एक तरह से आप कह सकते है की यह भी SEO का एक Factor है।
तो जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए images लगाए तो ध्यान रहे की आपको उन सबको पूरी तरह से optimize करके ही upload करना होगा।
Images कैसे optimize करे?
Images Optimize करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Image का ALT Text लिखना है।
इसके बाद आपको अपने image का Title लिखना है। उसके बाद फिर Description आदि लिखना है। यदि आप इस process को सही से follow करते है then आप आसानी से अपने images को optimize कर सकते है।
Images सबसे जादा social media पर share की जाती है। आप यदि अपने ब्लॉगपोस्ट मे attractive और अच्छा images तो वह भी बहूत जादा social media पे शेयर होगा। और इससे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक भी बड़ेगा।
Increase Length Of Article
तो अब finally यदि आप अपने ब्लॉगपोस्ट मे images का उपयोग करते है तो यह आपके post के length को बड़ाएगा। मै यह बिल्कुल नहीं कह रहा हूँ की यह आपके ब्लॉग पोस्ट के सबदों को बड़ाएगा बल्कि यह आपके ब्लॉग के पोस्ट को depth मे समझने मे मदत करेगा।
Canva
Canva ek designing Tool है जहा पर आप अपने ब्लॉग के लिए किसी भी प्रकार के images आप बना सकते है। यहा से आप केवल ब्लॉगिंग के बारे मे images ही नहीं नाली बहूत से category के बारे मे images बना सकते है.
Canva से आप video भी download कर सकते है copyright free । यदि आपको किसी भी प्रकार के Images के जरूरत हो तो आप आसानी से यहा से ले सकते है।
Canva को यू ख सकते है की यह सभी प्रकार के photo , video , chart आदि भी बना सकते है।
Images download करने के websites
- Pixabay
- Flickr
- Pixels
- Upslash
- Stencil
- Stock Snap
आपको कैसा लगा?
मै उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से अब आपको Blog post ke liye images kaha se laye? इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी जरूर मिल गया होगी।
मेरा आपसे एक निवेदन है इस पोस्ट को अपने दोस्त और अपने आस पास के सभी लोगो तक और social media ( Facebook, whatsapp, Pinterest आदि) पर इस पोस्ट को जरूर पहुचाए। जिससे हमारे बीच जागरूकता होगी। और इससे सभी को हिंदी में जानकारी सरलता और आसानी से मिलेगी ।
आपसे मेरा गुंजारिस है की आपको यह information कैसा लगा, आपके लिए यह कितना लाभदायक है और इसमे क्या त्रुटि है उसे आप हमे comment करके जरूर बताए। ताकि मै पोस्ट मे उसे सुधार कर के आपके सामने अच्छे से प्रस्तुत करू जिससे आपको समझने मे और भी आसनी होगी।
धन्यवाद !