HomeBloggingBlogger Vs wordpress ...

Blogger Vs wordpress कौन सा blogging plateform best हैं?- 2020

क्या आप blogging करना चाहते है? लेकिन Blogging start करने के लिए बहुत सारे plateform उपलब्ध है। जैसे- Blogger, wordpress, Tumblr, Wix etc.  जिस पर आप आसानी से ब्लॉग और कंटेंट को manage कर सकते है। लेकिन इस लेख में मै दो plateform के विषय में बात करूंगा( blogger Vs wordpress in Hindi).   पर सवाल यह है कि जब आप एक नया blog बनाने जाते हो तो आपको confusion रहती है कि blogger Vs wordpress में कौन – सा blogging platform चुने? इस लेख के माध्यम से जानेंगे की अपके लिए कौन सा blogging plateform ( blogger Vs wordpress in Hindi) सही है।

लेकिन बहुत से ब्लॉगर starting में blogger plateform (blogspot) का उपयोग करते है। और कुछ समय बाद वो wordpress पर शिफ्ट हो जाते है। इसका मतलब यह नहीं कि Blogger plateform (blogspot) बढ़िया नहीं है। बहुत सारे popular Blog भी blogspot पर है। wordpress का दो plateform है। एक plateform wordpress.com हैं जो कि free platform हैं और दूसरा wordpress.org हैं जिसके लिए आपको Hosting की जरूरत पड़ती है।  तो चलिए जानते है कौन सा blogging plateform अच्छा है। Blogger Vs wordpress in Hindi.

Blogger क्या है?

Blogger(blogger.com)  एक अमेरिकन ब्लॉग Publishing platform। जिसको Pyra labs नामक कंपनी ने 23 august 1999 को develop किया था और 2003 मे google ने खरीद लिया था। इंटरनेट की दुनिया मे growth होता गया वैसे ही लोगों द्वारा इसका intent बदता गया। ब्लॉगर पर एक account से 100 blog बना सकते है।

Advantages of Blogger in Hindi

  • Blogger एक simple blogging plateform है। जहां पर आप आसानी से अपना ब्लॉग को बना सकते हो और बहुत ही आसानी से उसी उपयोग और manage कर सकते हो।
  • यह plateform फ्री है। इसमें आपको कोई Hosting खरीदने की जरूरत नहीं है।
  • इसमें आप एक account पर 100 blog बना सकते हो।
  • यह blogging platform Google का product हैं जिसमे आप को google के द्वारा दिया गया security मिलती है जिससे अपके ब्लॉग को कोई आसानी से hack नहीं कर पाएगा।
  • आपका पूरा data (file, image, video, content etc) Google के सर्वर पर store होता है जिसके वजह से ज्यादा ट्रैफिक आने पर भी आपका blog slow नहीं होगा।
  • यह आपको custom domain पर भी फ्री में ssl certificate देता है

Disadvantages of Blogger in Hindi

  • Blogger का पूरा control अपके पास नहीं होता है वो google के पास होता है। Google अपके blog को जब चाहे तब delete कर सकता है।
  • इस plateform पर SEO के लिए कुछ लिमिटेड features ही मिलते है। जिसकी वजह से Google के टॉप पेज में rank करने में अधिक समय लगता है।
  • इस plateform पर आपको कुछ लिमिटेड features ही आपको मिलता है (customization, theme, design)

WordPress क्या है?(what is wordpress in hindi)

WordPress एक CMS ( content management system) है। जिसका इस्तेमाल WEBSITE को बनाने में किया जाता है।  यह एक open source software है । जिसे PHP और MYSQL से बनाया है। जिसको INTERNET से free में download कर सकते है जिसको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के server में बहुत ही आसानी से install कर सकते है।

इसका user interface बहुत ही अच्छा है जिसके द्वारा आप अपने website के content को आसानी से manage या design कर सकते है। आपको अपने website ki design बदलनी है तो अपने पसंद की कोई theme install कर सकते है। आपको कोई नई feature add करनी है तो आप उससे related plugin add कर सकते है।

Advantages Of wordpress in hindi

  • इसमें आपको अपने blog का पूरा control मिलता है। इसमें आप अपने blog के खुद मालिक हो।
  • इसमें SEO के लिए बहुत सारे plugin उपलब्ध होते है जिसका उपयोग करके आप अपने blog को optimize करके गूगल के टॉप पेज में रैंक कर सकते है।
  • इसमें बहुत सारे theme उपलब्ध होते है जिसका उपयोग करके आप आपने blog को एक बेहतर design या look दे सकते है।
  • यह SEO friendly होता है।

Disadvantages Of WordPress in Hindi

  • Self hosted wordpress blog के लिए आपको yearly या monthly कुछ पैसे देने होंगे। Hosting और domain के।
  • इसकी secuirity अपके हाथ में होती है आप कौन सा होस्टिंग उपयोग कर रहे हो। या कौन सा plugin उपयोग कर रहे हो अपने blog को secure करने के लिए।

Comparison between wordpress and Blogger in Hindi

Ownership

ब्लॉगर में आप के पास  hosting या server  का कंट्रोल नहीं होता है आपके blog का  सारा data google पर स्टोर होता है जिसके server को आप   कभी भी access  नहीं कर सकते हैं आपने एक google अकाउंट से 100 blog बना सकते हैं और इन सबका data Google के server पर store होता है। जिस का मतलब है google जब चाहे आपके सारे data को डिलीट कर सकता है

WordPress एक सॉफ्टवेयर है  जिसको hosting में install करते है। उसके बाद से आप उसके खुद मालिक है। आप जब  चाहे उसे चलाए , और जब चाहे उसे बंद करे । पूरा कंट्रोल अपके हाथ में होता है। आपके Blog का सारा डाटा आपके पास होता है आप चाहे तो एक Hosting से दूसरे Hosting पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं

Control

Blogger एक सिंपल मैनेजिंग सिस्टम है जैसे आप आसानी से Blog बना सकते हैं लेकिन आप इसमें कुछ extra add करना चाहते हैं तो आप इसमें add नहीं कर सकते इसमें जितना feature दिया रहता है आपको उसी से काम चलाना पड़ेगा

WordPress  एक open source software है जिसमें आप अपनी मर्जी से changes कर सकते हैं मतलब आप अपने Blog पर जो भी extra feature add करना चाहते हैं आप add कर सकते हैं इससे बहुत सारे Plugin और Theme उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप अपने Blog को बेहतरीन बना सकते हैं

Design

Template एक  डिजाइन हैं. जिसको आप अपने Blog में यूज करके अपने Blog को बेहतर लुक दे सकते हैं अगर हम Blogspot की बात करें तो इसमें बहुत ही कम template होते हैं लेकिन एक begginers के लिए इसके design को अपने हिसाब से चेंज कर पाना संभव नहीं है

WordPress वेबसाइट के लिए WordPress में बहुत सारे फ्री और प्रीमियम Plugin और Theme उपलब्ध होते हैं जिसका उपयोग करके अपने Blog या वेबसाइट को एक बेहतरीन डिजाइन या लुक दे सकते हैं और WordPress में Theme को चेंज करना बहुत ही इजी है Blogspot  के अपेक्षा

Security

Google विश्व का बेस्ट वेबसाइट है और Google का Blogging प्लेटफॉर्म Blogspot Google के server मे hosted है यदि आप Blogspot  प्लेटफार्म पर अपना Blog बनाते हैं तो  आपके Blog पर Google के secuirity का फायदा मिलेगा आपके Blog को कोई भी आसानी से hack नहीं कर सकेगा और इसमें कोई ट्रैफिक लिमिट नहीं है आपके Blog पर कितने भी ट्रैफिक आए आपका Blog कभी स्लो नहीं होगा

WordPress भी बहुत सिक्योर है लेकिन आपको  हमेशा सिक्योरिटी का ध्यान रखना होगा यदि आप एक लिमिटेड resources वाला hosting का उपयोग करते हैं जो कि ज्यादा visitor अगर आपके Blog पर आते हैं तो उसको हैंडल नहीं कर पाएगा और आपकी वेबसाइट स्लो हो सकती है इसके लिए आपको एक पावरफुल सरवर लेना होगा और WordPress में ऐसे बहुत सारे Plugin उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप अपने Blog को हैकर से बचा सकते हैं और अपनी वेबसाइट को सिक्योर कर सकते हैं

Transfer

यदि आप Blogspot प्लेटफार्म से अपने Blog को किसी दूसरे प्लेटफार्म में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो Blogger एक्सपोर्ट के लिए सुविधा देता है लेकिन आप उसको पहले की तरह ही दूसरे  प्लेटफार्म पर नहीं रख सकते हैं यदि आप दूसरे प्लेटफार्म पर रखते हैं तो इसमें आपको SEO पर इफेक्ट पड़ेगा जैसे कि आप की visitor  कम होंगे और आपका बहुत बड़ा नुकसान होगा

WordPress में आप खुद के मालिक होते हैं खुद के बॉस होते हैं आपके वेबसाइट का सारा डाटा आपके पास होता है आप आसानी से एक Hosting से दूसरे Hosting पर ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं

Updates

नया feature और नया updates लाने में Blogger प्लेटफार्म बहुत ही पीछे है इसमें कभी-कभी न्यू feature add होता है या फिर नया अपडेट आता है

WordPress एक open source software हैं। जिसकी वजह से यह कंपनियां या developer पर नहीं करता है और इसका अपडेट्स या  साल में कई बार आते हैं Blogger vs WordPress में देखा जाए तो बहुत सारे बहुत सारे कंपनी wordpress के  के ऊपर depend है

Seo( search engine optimization ) 

ब्लॉगर पहले से ही SEO ऑप्टिमाइज होता है यह SEO के मामले में पहले से थोड़ा ज्यादा better हो गया है लेकिन इतना भी नहीं हो गया है SEO कि सारी जरूरतों को पूरा कर सके।

WordPress SEO friendly होता है जिसमें बहुत सारे फ्री और प्रीमियम Plugin उपलब्ध होते हैं जिसका उपयोग करके आप अपने Blog के SEO को बहुत बेहतर बना सकते हैं जिसकी वजह से आप Google के टॉप page पर आसानी से रैंक  कर सकते हैं अगर Blogspot vs wordpress में comparision किया जाए तो wordpress सबसे बेहतर है

Blogger vs WordPress कौन बेहतर है?

अब आप जाने गए होंगे कि आपको किस प्लेटफार्म में क्या मिलेगा और क्या नहीं मिलेगा मैंने अपना पहला Blog blogspot प्लेटफार्म से स्टार्ट किया था लेकिन अब मैं wordpress का उपयोग कर रहा हूं दोनों प्लेटफार्म अपने हिसाब से सही है लेकिन यह आपको डिसाइड करना है कि आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म बेहतर है यदि आप  ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो के लिए Blogspot प्लेटफार्म सही है क्योंकि इसमें आपको कोई इन्वेस्ट नहीं करनी है कोई खर्च नहीं करना है

अंतिम निर्णय

मै उम्मीद करता हूँ की आपको ये लेख (blogger vs wordpress in hindi) जरूर पसंद आई होगी । और आपको इससे मदद भी मिलगी। अब आप अपने लिए एक best blogging plateform का चयन कर सकेंगे ।  और इस लेख को अपने दोस्तों के पास और social media पर शेयर करे ताकि उनका भी एक best blogging plateform का चयन करने मे मदद करे।

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − 6 =

Newest