HomeTechnologyब्लॉग्गिंग शुरू करने के...

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए सबसे जरुरी चीज़ें-2020

क्या Blogging करना चाहते हैं क्या आप Blogging के field में successful बनना चाहते हैं क्या आप एक successful Blogger बनना चाहते हैं क्या आप अपने Blog को लो लेवल से हाई लेवल तक ले जाना चाहते हैं यदि आपका जवाब हां है तो या लेख आपके लिए है। इस लेख को आप शुरू से लास्ट तक पढ़िए।

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि एक Blogging(blogging ke liye kya  jaruri  hai) शुरू करने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है

Blog को बनाना कठिन नहीं है blog हर कोई बना सकता है लेकिन जो Blog बना लिया है चाहे वह अपने Blog पर पोस्ट लिखें या ना लिखें फिर भी वह Blogger के category में आएंगे Blogger कोई भी बन सकता है लेकिन एक Professional Blogger बन्ना बहुत ही कठिन है

Blogging करने के लिए आपके पास Time, Patience, Discipline और Hardworking होनी चाहिए । इन सब के बिना Blogging Field में successful बनना impossible है, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Blogging के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज कौन-कौन सी है

प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए क्या जरुरी है?

Strong will power and patience

क्या आप भी सभी की तरह Blog इसलिए बना रहे हैं ताकि आप वहां से पैसा कमा सके। क्या आपको पता है कि कोई भी जब बिजनेस का स्टार्टअप या सेटअप करता है तो पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं और जब बिजनेस successful हो जाता है तो उसे पैसे आते हैं

ऐसे ही Blogging के फील्ड में  भी होता है Blog बनाने के बाद आपको अपने Blog पर रेगुलर मेहनत करनी होती है, regular post करने होते हैं और पैसे भी इन्वेस्ट करने होते हैं और बाद में हमारे मेहनत का फल हमको मिलता है।

यदि आप hardworking करते हो तो आपको 1 दिन इसका रिजल्ट 100%  मिलेगा बहुत से लोग Blogging के फील्ड में आ जाते हैं लेकिन वह कुछ समय के बाद Blogging को छोड़ देते हैं क्योंकि बहुत समय से मेहनत करने के बाद भी उनको Blogging के फील्ड में अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है और उनका मन blogging छोड़ने को करता है

मैं आपको बता दूं Blogging फील्ड में यदि success पाना है तो आपको एक चीज की जरूरत पड़ेगी वह patience हैं । यदि आप एक successful Blogger बनना चाहते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा आपका सिर्फ यही aim होना चाहिए कि Blog मेरा पैशन है यही मेरा जुनून है  इस उद्देश के साथ यदि आप Blogging करते हैं तो Blogging में आपका इंटरेस्ट भी बढ़ेगा और आपको सक्सेस भी मिलेगी।

Hardworking

मैंने ऐसे बहुत सारे Blogger को देखा है जो कि अपना ज्यादा से ज्यादा समय Blogging पर देते हैं और यदि उनको कुछ टाइम मिलता है तो अपने दूसरे स्किल्स को develop करते हैं एक Blogger के पास hardworking के स्किल होना बहुत जरूरी है कोई भी एक successful blogger  अपने Blog के लिए  daily 8 से 10 घंटा Blog में देता है

यदि आपके पास भी hardworking की skill  है तो आप किसी  भी फील्ड में success पा सकते हैं आपके लिए कोई भी चीज impossible नहीं होगी यदि आपके अंदर hardworking की skill नहीं है तो आप उसको अपने अंदर develop कीजिए  और फिर आपके लिए Blogging करना बहुत ही आसान हो जाएगा

Research करने कि क्षमता

यदि आप एक Blogger हैं तो आप जानते होंगे कि Blogging की फील्ड में सिर्फ पोस्ट लिखना नहीं पड़ता है पोस्ट के जानकारी के लिए research भी करना होता है एक Blogger हमेशा कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करता है और हमेशा नई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है

यदि आप blogging करना चाहते हैं तो आपको हमेशा नई नई जानकारी सीखने की इच्छा होना चाहिए आपका Blog जिस भी टॉपिक पर हो उस से related आपको research करते रहना चाहिए ताकि आपको उस से related न्यू इंफॉर्मेशन मिले और आप अपने Blog पर नहीं मिली जानकारी दे पाए। नई नई चीजों पर भी research करना एक skill ही होता है यह स्केल आपके अंदर भी होना चाहिए ताकि आप अपने Blog पर नए-नए इंफॉर्मेशन दे पाए।

Writing Skill होना चाहिए

Blogging करने के लिए सबसे जरूरी चीज है वह है राइटिंग आप कब लोग आपके जिस भी टॉपिक से related है आपको उस पर लिखना आना चाहिए यदि आपको लिखना पसंद नहीं है तो आप कब बुलाओगे उतना इंटरेस्टिंग ना लगे यदि आपको लिखना पसंद है या लिखने में इंटरेस्टेड है तो आप जरूर Blogging शुरू करें

यदि आपको लगता है कि Blogging करना आसान है तो आप गलत हो क्योंकि Blogging में आपको अपना सब कुछ देना होता है (पेशेंस हार्ड वर्किंग डिसिप्लिन, writing skill)

जब आप अपने Blog पर किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखते हो तो सबसे पहले आपको उस पर research करके उसका फुल इनफार्मेशन निकालना चाहिए और उसका हर एक इंपॉर्टेंट पॉइंट को नोट करना चाहिए और फिर उसके बाद अपने भाषा में पोस्ट को लिखें

सही resources होना जरूरी है।

आपके पास एक डिवाइस का होना बहुत जरूरी है जिसकी मदद से आप अपने Blog पर Blog पोस्ट आर्टिकल लिख सके।  आपके पास स्मार्टफोन कंप्यूटर या लैपटॉप इन तीनों डिवाइस में से आपके पास कोई एक होना चाहिए

Blogging करने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो तो बहुत ही बढ़िया होगा स्मार्टफोन के अपेक्षा। ऐसा इसलिए क्योंकि Blogging में आपको लिखने के अलावा भी ऐसे कई सारे काम होते हैं जिसने आपको एक बड़ी स्क्रीन की जरूरत होती है जो कंप्यूटर और लैपटॉप में ही पॉसिबल है इस स्मार्टफोन में नहीं।

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तभी आप  Blogging  अपने स्मार्टफोन से शुरू कर सकते हैं यदि आपको नहीं पता है कि स्मार्टफोन से blogging  कैसे करें तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें

एक Domain name होना चाहिए

Blogging को Startकरने के लिए आपको domain name की आवश्यकता पड़ेगी domain name आपके Blog का पहचान होता है आपको ऐसा अपना domain name का चयन करना है जो आप के niche से related हो यदि आप नहीं जानते हैं किन नीच का चयन कैसे करते हैं तो अब इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें

आप यह प्रयास करें कि आपका domain name ज्यादा बड़ा ना हो short ही हो ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा बढ़ा दो मैंने हर किसी को याद नहीं रहता और छोटा domain हर किसी को याद भी रहता है और हर किसी के नजर में भी रहता है

Blog के लिए एक  होस्टिंग चाहिए

अब आपके Blog के लिए एक बढ़िया सी होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी। जब आपने domain name  खरीद लिया है उसके बाद अपने Blog को कहीं ना कहीं तो जरूर होस्ट करेंगे और होस्ट करने के लिए आपको एक होस्टिंग प्लान की जरूरत पड़ेगी

यदि आप नहीं जानते हैं कि होस्टिंग कैसे खरीदें तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

ये थी वो  सारी जरूरी चीजें जो Blogging स्टार्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है जिनका आपके पास होना बहुत ही आवश्यक है यदि आप लोग को लेकर सीरियस है

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − 17 =

Newest