HomeTechnologyComputer के Main Parts...

Computer के Main Parts क्या है? और उनके नाम क्या है?

यदि आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो आप यह जानते होंगे कि कंप्यूटर बहुत सारे पार्ट से मिलकर बना है कंप्यूटर के सभी पार्ट्स ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े होते हैं और बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर चालू नहीं हो सकता है

कंप्यूटर के जिस पार्ट को हम देख सकते हैं और छू सकते हैं वह पार्ट हार्डवेयर कहलाता है और कंप्यूटर के वे पार्ट्स जिसे हम ना ही देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं और वह hardware  को निर्देश देते हैं की हार्डवेयर को क्या करना है वह part software कहलाता है।

इस लेख में हम आपको कंप्यूटर के मेन पार्ट के विषय में बताएंगे। जो एक Desktop computer  में होता ही होता है और कंप्यूटर इन्हीं पार्ट्स से मिलकर बना होता है तो चलिए शुरू करते हैं

कम्प्यूटर के मुख्य पार्ट्स – Main Parts of Computer in Hindi

Computer Case

Computer के अधिकतर components या parts एक बॉक्स में बंद होते हैं और यह बॉक्स प्लास्टिक एलुमिनियम और स्टील का बना होता है जिसे Computer cabinet case कहते हैं  कंप्यूटर पार्ट्स में कंप्यूटर केबिनेट केस का अपना एक अहम भूमिका है जिसमें कंप्यूटर के कई इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट लगे होते हैं इसमें मुख्यत:

  1. (मदरबोर्ड) Motherboard 
  2. (सीपीयू) CPU
  3. (मेमोरी) Memory
  4. (पावर सप्लाइ यूनिट) Power suply unit

Input devices

Input Device एक electronic device है। जब हम किसी भी device की मदद से  कम्प्यूटर को data या instruction देते है वे device Input Device होते है। इसमें मुख्यत:

  1. (कीबोर्ड) Keyboard
  2. (माउस) Mouse
  3. (स्कैनर) Scanner
  4. (जॉइस्टिक)Joystick
  5. (लाइट पेन) Light Pen
  6. (डिजिटाईजर)Digitizer
  7. (माइक्रफोन)Microphone
  8. Magnetic Ink Character Recognition (MICR)
  9. (ऑप्टिकल कैरिक्टर रीडर) Optical Character Reader (OCR)
  10. (डिजिटल कैमरा) Digital Camera
  11. (पैडल)Paddle
  12. (स्ट्रीइंग व्हील) Steering Wheel
  13. (जेस्चर रेकॉगनाइजेशन डिवाइस) Gesture recognition devices
  14. (लाइट गुण)Light Gun
  15. (टच पद) Touch Pad
  16. (रीमोट) Remote
  17. (टच स्क्रीन) Touch screen
  18. (विआर) VR
  19. (वेबकैम) Webcam
  20. (बायो मैट्रिक डिवाइस) Biometric Devices

Output Device

Output Device वह device हैं जो computer के input device के द्वारा दिए गए निर्देश(instructions) या data को processing करने के बाद जिस device में उसका परिणाम मिलता है वह Output Device होता है। इसमें मुख्यत:

  • Monitor
  • Printer
  • Projecter
  • Speaker

Storage device

Storage device को Memory के नाम से जाना जाता है। जिसका इस्तेमाल data, file , information, software application को लंबे समय तक  store करने के लिए किया जाता है। इसमें मुख्यत:

  • Hard Disk Drive
  • Floppy Disk Drive
  • CD (compact disk)
  • DVD (Digital Versatile Disk)
  • SDD (Solid State Drive)

आपको कैसा लगा?

मै उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से अब आपको Computer के Main Parts क्या है?  इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी जरूर मिल गया होगी। 

मेरा आपसे एक निवेदन है इस पोस्ट को अपने दोस्त और अपने आस पास के  सभी लोगो तक और Social Media ( Facebook, WhatsApp, Pinterest आदि) पर  इस पोस्ट को जरूर पहुचाए। जिससे हमारे बीच जागरूकता होगी। और इससे सभी को हिंदी में  जानकारी  सरलता और आसानी से मिलेगी । 

आपसे मेरा गुंजारिस है की आपको यह information कैसा लगा, आपके लिए यह कितना लाभदायक है और इसमे क्या त्रुटि है उसे आप हमे comment करके जरूर बताए। ताकि मै  पोस्ट मे उसे सुधार कर के आपके सामने अच्छे से प्रस्तुत करू जिससे आपको समझने मे और भी आसनी होगी।

धन्यवाद !

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × three =

Newest