HomeTechnologyFacebook से पैसे कैसे...

Facebook से पैसे कैसे 2020 मे कमाए ?

Facebook SE paise kaise Kamaye? Facebook kya hai ? ये हर कोई जानता होगा जो भी internet user होगा। लेकिन क्या आप Facebook SE paise kaise kamaye के बारे में जानते है कि कितने तरीके है facebook se paise kamane ke. हा जी सही सुना अपने कि Facebook SE paise kaise Kamaye और बिल्कुल facebook से पैसा कमाया जा सकता है अब आप आश्चर्यचकित  हो गए होंगे की ये झूठ बोल रहा है है नहीं यार मै झूठ नहीं बोल रहा हूं । सच में facebook से paisa कमाया जा सकता है। आज हम इसी के  बारे में बात करेंगे कि facebook se paisa kaise Kamaye?

आप लोग facebook का उपयोग शिरफ़ photo  likes aur share के लिए किया होगा। और कैसा लगेगा आपको यदि आप facebook का उपयोग करके पैसा कमाए। अब बात करे तो facebook से पैसा कमाने के तरीके के बारे में ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनका हम उपयोग करके पैसा कमा सकते है आज हम लोग इसी विषय में बात करेंगे कि Facebook se paise kaise Kamaye?

एक बात तो हमे पहले से ही पता है कि जिस काम को करने में आपको मजा आता है तो आपको ऐसा लगता ही नहीं है कि आप काम कर रहे हो। ऐसा feel ही नहीं होता है। और इस काम को करने में आपकी और ज्यादा इंटरेस्ट बढ़ जाता है और इसी काम को करने के साथ साथ हमे पैसा मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। Facebook का उपयोग हम लोग शायद रोजाना करते है तो हमने सोचा क्यों ना Facebook SE paise kaise Kanye? इसी के बारे में क्यों ना बताया जाए। तो देरी किस बात की चलिए शुरू करते है।

Facebook क्या है?

Facebook एक social media platform है जहां पर लोग अपने relative , दोस्तो, भाई etc से ऑनलाइन जुड़ सकते है और बाते भी कर सकते है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग एक दूसरे से online जुड़ सकते है। Facebook एकदम free है जहां पर अपना फ्री में account बना सकते हो और भी चीजें है जो आप free में बना सकते हो जैसे: Facebook page, Facebook group.

और आप जब तक चाहे तब तक आप इसे उपयोग कर सकते है।

Facebook SE paise kaise Kamaye?

तो दोस्तो इसमें मै आपको Facebook SE paise kaise Kamaye? के तरीकों के बारे में बात करने वाला हूं जिसका उपयोग करके आप लोग अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

Facebook page से पैसे कैसे कमाए?

Niche का चयन करें

आपको सबसे पहले यह decide करना होगा कि आपका interest किस फील्ड में है या आपका knowledge किस फील्ड में सबसे ज्यादा है। इसी के अनुसार आप अपना niche का चयन करके आप उसके बारे में लिख सकते हो। या आपका knowledge किसी और फील्ड में है तब आप किसी और फील्ड में काम करने का आपका मन नहीं करेगा आप भले ही starting में काम करो but एक समय बाद आप उसे छोड़ दोगे। तो इसीलिए सबसे पहले आप अपना niche का चयन करिए।

 Facebook page पर content publish करें।

लोग कहते है कि Facebook page par एक अच्छा खासा organic traffic आता है लेकिन ये traffic कब आता है जब आप अपने Facebook page लगातार काम करते हो तब। अपके audience अपके ऊपर विश्वास करेंगे और attract भी होंगे। कहते है ना “कंसिस्टेंसी हर एक चीज को मात देती hai”

आपको daily post publish करना है अपने facebook page पर ताकि अपके यूजर अपके साथ बने रहे और एक्टिव भी रहे। और अपके पास आर्टिकल का भंडार होना चाहिए ताकि आपका कंसिस्टेंसी ना टूटे। और आप एक साथ ढेर सारा पोस्ट शेड्यूल कर सके।

 

 

 

Affiliate marketing;-

Affiliate marketing एक बहुत ही बढ़िया पैसा कमाने का source है जिसकी मदद से आप easily पैसा कमा सकते हो। क्योंकि इसमें affiliate marketing में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। और इससे आप easily लाखो रुपए कमा सकते हो। बस आपको किसी affiliate network से जुड़ना है और उनके प्रोडक्ट का लिंक आपको शेयर करना है जिसके through कोई भी यूजर जाएगा और उस प्रोडक्ट को पर्चेज करेगा तो आपको उस प्रोडक्ट का affiliate commission मिलेगा।

Promotion & advertising :-

यदि आपके पास आपका अपना खुद का ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग को भी शेयर करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक increase कर सकते है जिसके मदद से आपको एडसेंस में earning increase होगी। या फिर दूसरा आप किसी ब्लॉगर, app developer, website designer, product firm ये सारे method का आप उपयोग करके Facebook page से पैसा कमा सकते है ।

Product sales:

यदि आपका अपना कोई shop है तो आप अपने shop के प्रोडक्ट को facebook पेज पर share करके पैसा कमा सकते है और आप अपनी earning भी increase कर सकते हैं।

Audiance networ

गूगल की तरह ही फेसबुक का भी मोनेटाइजेशन प्रोग्राम है जिससे through आप अपने पेज पर शेयर आर्टिकल्स या वीडियो को monetize कर कर आप आसानी से पैसा कमा सकते हो।

आपको कैसा लगा?

मै उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से अब आपको Facebook से पैसे कैसे 2020 मे कमाए ? इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी जरूर मिल गया होगी।

मेरा आपसे एक निवेदन है इस पोस्ट को अपने दोस्त और अपने आस पास के  सभी लोगो तक और social media ( Facebook, WhatsApp, Pinterest आदि) पर  इस पोस्ट को जरूर पहुचाए। जिससे हमारे बीच जागरूकता होगी। और इससे सभी को हिंदी में  जानकारी  सरलता और आसानी से मिलेगी ।

आपसे मेरा गुंजारिस है की आपको यह information कैसा लगा, आपके लिए यह कितना लाभदायक है और इसमे क्या त्रुटि है उसे आप हमे comment करके जरूर बताए। ताकि मै  पोस्ट मे उसे सुधार कर के आपके सामने अच्छे से प्रस्तुत करू जिससे आपको समझने मे और भी आसनी होगी।

धन्यवाद !

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 + 13 =

Newest