OTP

    « Back to Glossary Index

    OTP का fullform One Time Password होता है|  इसको One Time pin के नाम से भी जाना जता है |  जो एक security code होता है जो की 6 – Digits का होता है | 

    OTP क्या हैं – What is OTP in Hindi?

    OTP को One Time pin के नाम से भी जाना जाता है |  जो एक security code होता है  जिसका उपयोग हम लोग online transactions के समय करते है | 

    जब कोई भी कुछ online shopping करता है या recharge करता है या फिर कोई bills pay करता है ATM card से तो payment करते वक्त एक OTP आपके बैंक account से registered Mobile no. पर एक sms आता है जिसे OTP कहते है।

    और इस sms में 6 digits का कोड होता है जिसके बिना आप payment नहीं कर सकते है जब आप OTP को enter करते है तक आपका payment success होता है और यह One Time Password(OTP) सिर्फ एक ही transaction के लिए ही valid होता है। 

    « Back to Glossary Index