Lifenomic Finance
By Amrit Maurya Updated On 24 Nov, 2023
पैसों की अचानक से ज़रूरत पड़ने पर हमे इधर उधर भटकना पड़ता है लेकिन कुछ ऐसे ऐप्स भी है जो आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है , जो कुछ ही मिंटो में लोन देते है वो भी डायरेक्ट आपके बैंक खाते में।
Moneyview: यह ऐप केवल कुछ ही मिण्टो में Rs.5000- Rs.1000000 / तक का लोन देता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह ऐप आपके अप्रूव्ड लोन अमाउंट को कुछ ही मिण्टो में आपके बैंक खाते में भेज देता है।
Nira: यह एक क्रेडिट लाइन ऐप जहां पर आपको Rs.5000- Rs.100000 / तक का क्रेडिट लाइन आपके क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार दिया जाता है। अगर आप 18 साल के हो ज्ञे है तो आप आसानी से इस ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Postpe: अगर आप कम समय के लिए लोन लेना चाहते है और कोई भी व्याज नहीं देना चाहते है तो Postpe ऐप बहुत ही बढ़िया है। यह ऐप आपको ३० दिन बिलकुल व्याज फ्री Rs.500000 / क्रेडिट लाइन देता है जिससे आप तुरंत अपने बैंक खाते में ख़ुद भेज सकते है।
Navi: यह ऐप Best Instant Personal Loan Apps की श्रेणी में सबसे टॉप पर आता है। यह ऐप क्रेडिट स्कोर के ऊपर लोन देता है।
Piramal Finance: इस NBFC का नाम तो आपने सुना ही होगा, इन्होंने अभी हाल ही में अपना Instant Personal Loan फीचर लॉंच किये है जिससे आप बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
SmartCoin: अगर आपको दस हज़ार रुपयों तक की ज़रूरत है तो आप इस ऐप से आसानी से ले सकते है क्योकि यह शुरुआत मे अपने नये कस्टमर्स को केवल दाह हज़ार तक का ही लोन देता है।
Ring: यह एक ऐसा क्रेडिट लाइन ऐप है जो आपको Rs.30000 तक का क्रेडिट लाइन देता है। पर इस ऐप की ट्रांजेक्शन फी काफ़ी अधिक है।
Kissht: Kissht ऐप भी एक इंस्टेंट लोन ऐप है जो salaried और self employed दोनों को ही दो लाख रुपये तक लोन देता है। अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है तो आप इस ऐप से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Stashfin: यह ऐप भी एक आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन ऐप है यह आपको 45 दिनों तक व्याज फ्री लोन देता है।
Payme: इस ऐप द्वारा आप Rs.200000 तक के लोन ले सकते है पर यह ऐप आपका लोन अप्रूव्ड होने के बाद 24 hrs तक लेता है आपके लोंस को आपके खाते में भेजने के लिए।
Image: Agency