HomeTechnologyWhatsApp पैसे कैसे कमाता...

WhatsApp पैसे कैसे कमाता है?

Whatsapp कैसे पैसे कमाता है? WhatsApp पर तो कोई ads ही नहीं है। WhatsApp आपसे पैसे भी directly नहीं ले रहा है। WhatsApp जो है अभी फेसबुक कंपनी का है। ये पैसे कैसे कमा रहा है। क्या ये लोग फ्री में काम कर रहे है। WhatsApp के employees कया free में काम करते है। ऐसे कैसे हो सकता है। इसके बारे में बात करने वाला हूं ।

1कब WhatsApp  आया ?

तो देखो मेरे भाई , WhatsApp February 2009 में बना था। जब Feb 2009 में WhatsApp बनाया गया था। तब इसमें कोई ads नहीं शो होंगे। ओ साल के 1 डॉलर आपसे लेता । पहले साल के लिए WhatsApp बिल्कुल फ्री था। लेकिन आप जो Agale साल इस्तमाल करेंगे तो आपको पैसे देने होंगे। और पूरे साल आप उसको फ्री में इस्तमाल कीजिए। कोई ads नहीं दिखाया जाएगा।

2Facebook ने whatsapp को कब खरीदा?

लेकिन 2014 में फेसबुक ने 19 billion dollar में WhatsApp को खरीद लिया। अब इनोंहे ने चाहा कि इससे पैसा कमाया जाए । क्योंकि भाई कंपनी खरीद लिया तो प्रॉफिट तो कमाना ही है। इस पूरे दुनिया में जो सबसे important चीज है technology में वह data है। अब फेसबुक के पास बहुत सारे लोगों का डेटा आ चुका है । क्योंकि अब ज्यादातर लोग WhatsApp use कर रहे है । लोग Facebook पर हो या ना लेकिन WhatsApp पर जरुर है । मतलब यूजर base बहुत बड़ा है।

3Facebook पर क्या आरोप लगे?

फिर आरोप लगे फेसबुक पर की फेसबुक WhatsApp के यूजर base के व्याहर की उनके chat aur उनके डेटा को इस्तेमाल करके अपने फेसबुक advertisement को targeted audience बना कर डेटा analysis करके डेटा स्टडी करके अपने advertisement ko बहुत ही अच्छा बना रहा है अब आप बहुत से लोगो ने यह नहीं समझा होगा । आप WhatsApp पर किस चीज के बारे में ज्यादा बात करते हो। आप की age kya है आप कहा से हो? तो ये सारे डेटा को collect करके उनका ओ पूरा सिस्टम ही बताता है।  यहां के लोग ये पसंद करते है।

   वहां के लोग वों पसंद करते है। फिर उस हिसाब से आपके Facebook पर उस हिसाब से ads नजर आएंगे । ऐसा आरोप लगा फेसबुक पर की आपने WhatsApp ke data को के कर अपने ads ko अच्छा बना रहा है। जिससे ओ फेसबुक के जरिए पैसा कमा पाए।

4क्या आप जानते है Facebook कैसे पैसा कामता है?

आपको पता है फेसबुक कैसे पैसे कमाता है? ओ ads दिखा कर पैसे कमाता है । ठीक है। बाद में इन्होंने सीधे सीधे नकर दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है फेसबुक आपके WHATSAAP डेटा को नहीं को collect Nahi Kar Raha हैं। जो भी है अब आप को डायरेक्ट ads देखने को नहीं मिलते है। लेकिन अब एक नहीं services देखने को मिली WHATSAAP bussiness ।

5WhatsApp bussiness क्या है?

अब ये whatsaap का दूसरा version है। जिसे ओ लोग इस्तमाल करते है जो बिज़नेस चलते है । जिसको अपने कस्टमर से बात करनी होती है। तो ओ whatsaap का इस्तमाल कर सकते है
लेकिन ध्यान दे की ये WhatsApp का जो version है। ये नॉर्मल uses से थोड़ा अलग है। इसमें ऑटोमैटिक replies है। मतलब आपको कोई। Massage करता है कोई चीज खरीदना चाहता है तो उसे आप automatically reply भेज सकते हो। की मेरा ये प्रोडक्ट है ये price hai और वगैरा वगैरा…. तो देखा जाए तो एक प्रीमियम services हैं

    जो shirf बिज़नेस man ke लिए बनी हुई है। अब बिज़नेस man ke लिए बनी हुई है तो बिज़नेस man SE पैसा भी लिया जा सकता है। तो नॉर्मल ऑटो reply के लिए कोई पैसा नहीं लगता है। अगर आप प्रीमियम services लोगे whatsapp की तो आपको पैसे देने पड़ेंगे। तो वॉट्सएप पहले बहुत सारे लोगो को ले आया । और फिर उन लोगो की मदद से को बिज़नेस man है उनसे पैसा कमा रहा है। आपको अगर कस्टमर से बात करनी है। तो वॉट्सएप पर आके तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। एक तरीका हो गया व्हाट्सएप को पैसा कमाने का ।

6WhatsApp payment कया है?

   व्हाट्सएप ने दूसरा नया तरीका पैसा कमाने का खोज लिया वो है व्हाट्सएप की money transfer । आपको पता है ऐसी खबर आती थी कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप के through paise send कर सकते है। व्हाट्सएप पे या व्हाट्सएप money aisa कुछ पर platform WhatsApp ही है। इसके और क्या किया जा सकता है कि जिसके through PaiSA कमाया जा सके। दो चीजें आपको बताई WhatsApp bussiness और व्हाट्सएप money transfer । एक व्हाट्सएप यूजर दूसरे व्हाट्सएप यूजर को पैसे भेज सकता है whatsapp में ही और व्हाट्सएप शायद उनसे कुछ चार्ज ले। इससे व्हाट्सएप पैसे कमा सकता है ।

   तो व्हाट्सएप directly na ads दिखा कर और ना ही आपसे directly पैसा लेता है । बल्कि दो उसके पैसे कमाने के तरीके देखे हैं। जो कि व्हाट्सएप बिज़नेस है और दूसरा WhatsApp money transfer है। आगे चल कर बहुत नए तरीके निकाल सकती है पैसे कमने के वॉट्सएप and Facebook । मेन बात यही है कि जहां इंटरनेट ज्यादा लोग वहां पैसा ही पैसा । अब कहीं किसी YouTube channel पर करोड़ों लोग है। अब वह भी YouTuber पैसा कमाता है। फेसबुक पर हजारों करोड़ों लोग है। वह भी वो पैसा कमा रहा है।

 

7सारा खेल audience ka है।

समझिए जहां ज्यादा user base है वहा सबसे ज्यादा पैसा है। क्योंकि कोई भी बिज़नेस तभी। चलता है जब कस्टमर हो कस्टमर कौन है । लोग , लोग कहा है । Social media पर| अभी नहीं कमा रहा है आगे चल कर कमा सकता है । कोई भी चीज फ्री में नहीं कम करती है इंटरनेट पर हर किसी को पैसा। चाहिए। मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप कैसे पैसा कामता है और कहा से कमाता है।

अगर आपको ये आर्टिकल्स अच्छा लगा तो अपने दोस्तो को साथ शेयर करे और ऐसे ही नए नए जानकारी के लिए हमें social media par follow करे। धन्यवाद🙏🙏

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + nineteen =

Newest