Blog Post ke liye Content Ideas kaha se khoje? यदि आप ब्लॉगर हो और ब्लॉगिंग करते है तो आपके मन मे हमेसा यह सवाल जरूर आता होगा की ब्लॉग पोस्ट के लिए content ideas कहा से लाए। क्योंकि ब्लॉगिंग मे सबसे जरूरी content ही होते है। ऐसा भी कह सकते है “CONTENT IS THE KING” यदि आप ब्लॉगिंग कर रहे हो तो आप इसे अच्छी तरह से समझ सकते है।
मैंने ऐसे बहूत से bloggers को देखा है की वे अपने niche से संबंधित कुछ पोस्ट लिख देते है उसके बाद उन्हे लगता है अब उनके niche से संबंधित पोस्ट लिखने को बचा ही नहीं है। पर वे यह गलत सोचते है क्यों की उन्हे सायद यह नहीं पता होता है की किसी भी niche से related infinite पोस्ट लिखे जा सकते है।
आप आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा की हम किसी भी niche से related ढेर सारे पोस्ट कैसे लिखे। यह सवाल बहूत ही अच्छा सवाल है। मै आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे तरीके बताऊँगा जिसकी मदत से आप अपने niche से रिलेटेड ढेरों contents ideas खोज सकते है। कोई भी topic हो किसी के भी बारे मे हो आप आसानी से उसके related content ideas खोज सकते है तो फिर चलिए जानते है की Blog Post ke liye Content Ideas kaha se khoje (How to find content ideas for blogpost in Hindi )?
Google Images Tags की सहायता से
Google Images गूगल का website है जहा से आप किसी भी Topic के बारे मे आसानी से images खोज सकते है पर मै आज आपको इससे content ideas कैसे खोज के बारे मे बताऊँगा।
सबसे पहले तो आपको Google Images पर जाना है। उसके बाद आपको search मे अपना niche सर्च करना है । तो आप जैसे ही search करोगे तो google images search results मे आपके niche से related काफी सारे images दिखेंगे और उन सभी Images के साथ आप जिस भी topic के बारे मे सर्च कीये हॉँग उसके related tags मिलेंगे।
मै आपको बात देना चाहता हूँ की की आप उन tags को as a Blogpost भी ले सकते है।
Quora की मदत से
Quora एक question & answering website है जिस पर monthly 148 million traffic आता है। मै अब सभी को बात देना चाहता हूँ की यदि आपकी website english मे या फिर hindi मे आप दोनों ही भाषा या और किसी भी अन्य भाषा मे content ideas पा सकते है।
quora पे आप किसी भी topic के बारे मे यदि आप search करते है तो आपको ऐसे 1000 questions मिल जाएंगे जिनकी मदत से आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकते है।
AnswerThePublic Tool की सहायता से
AnswerThePublic एक ऐसा वेबसाईट है जो की सर्च engines को crawl करके आपके queries का answer देता है। और मै आपको बात देना चाहता हूँ की आप यहा से इतना content ideas प सकते है जितना आप सपे मे भी नहीं सोच होगा।
यहा से आपको हर एक टाइप्स के content ideas आसानी से मिलेंगे।
The Reddit Keyword Research Tool की सहायता से
The Reddit Keyword Research एक ऐसे keyword research tool है जहा से आप आसानी से keywords को generate या research कर सकते हो। इतना ही आप इस tool की मदत से किसी भी topic के बारे मे जन सकते हो की वह कितना जादा search हो रहा है। उस keyword का search volume कितने है। ranking difficulty कितनी है आदि।
Ahref Content Explorer Tool की सहायता से
Ahref Content Explorer एक ऐसे keyword research tool है जहा से आप आसानी से keywords को generate या research कर सकते हो। इतना ही आप इस tool की मदत से किसी भी topic के बारे मे जन सकते हो की वह कितना जादा search हो रहा है। उस keyword का search volume कितने है। ranking difficulty कितनी है आदि। यह tool ahref द्वारा provide किया गया है।
Competitors के ब्लॉग के सहायता से
मै तो आपको सबसे अच्छा तो नहीं पर इतना जरूर बताना चाहूँगा की अपने competitors के website को crawl करे बहूत से content ideas प सकते है और आपको इसे खोजने मे जादा देरी भी नहीं लगे गई।
Google Search Related To की सहायता से
जब भी आप कोई भी चीज के बारे मे किसी काम से काभी भी अपने google search मे खोज ही होगा तो वह पर अपने देखा होगा की उसी के ठीक नीचे बहूत से suggest टॉपिक आते है जिसके बारे मे आप खोजते है। पर क्या आपको पता है की goggle उन्हे क्यों सग्जेस्ट करता है वह इसलिए क्यों वह उस topic से related google पर जादा searches होते है। तो यह भी content ideas को खोजने के लिए बहूत ही अच्छा तरीका है।
Pinterest Suggests की सहायता से
जब भी आप कोई भी चीज के बारे मे किसी काम से काभी भी अपने google search मे खोज ही होगा तो वह पर अपने देखा होगा की उसी के ठीक नीचे बहूत से suggest टॉपिक आते है जिसके बारे मे आप खोजते है। और उन्हे google suggest करता है।
पर क्या आपको पता है की google suggest की तरह pinterest suggest भी है जी हा guys जैसे google कीसे भी topics के बारे मे suggest करता है उसी प्रकार से यह भी suggest करता है।
आपको कैसा लगा?
मै उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से अब आपको Blog Post ke liye Content Ideas kaha se khoje? इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी जरूर मिल गया होगी।
मेरा आपसे एक निवेदन है इस पोस्ट को अपने दोस्त और अपने आस पास के सभी लोगो तक और social media ( Facebook, WhatsApp, Pinterest आदि) पर इस पोस्ट को जरूर पहुचाए। जिससे हमारे बीच जागरूकता होगी। और इससे सभी को हिंदी में जानकारी सरलता और आसानी से मिलेगी ।
आपसे मेरा गुंजारिस है की आपको यह information कैसा लगा, आपके लिए यह कितना लाभदायक है और इसमे क्या त्रुटि है उसे आप हमे comment करके जरूर बताए। ताकि मै पोस्ट मे उसे सुधार कर के आपके सामने अच्छे से प्रस्तुत करू जिससे आपको समझने मे और भी आसनी होगी।
धन्यवाद !