HomeBloggingGoogle Search Console मे...

Google Search Console मे Website Ownership कैसे Add करे?

Google Search Console मे Website Ownership कैसे Add करे?

“क्या आप भी अपने ब्लॉग का Ownership Google Search Console मे Add करना चाहते है?”

यदि हा!

तो यह ब्लॉग आपके लिए है।

आज के इस ब्लॉग मे हम aapको ऐसे 4 तरीके बताएंगे जिनकी मदत से आप सब अपने ब्लॉग या website को Google Search Console मे आसानी से आड़ कर सकते है।

Google Search Console मे aapको कुछ कारण की वजह से अपने site Add करना होता है

  1. इससे Google जो जंकेरी मिलती है की आप ही उस site के owner हैं।
  2. इससे आपकी साइट को Google हमएष crawl करता है।

Google Search Console क्या है?

Google Search Console Tools के एक बहूत ही बाद समूह है जो की website owners के लिए बहूत ही सहायक होता है। Search Console Google का एक product है। Google Search Console की मदत से आप अपने website को measure कर सकते है। जैसे website का search engine मे performance चेक करना।

Google Search Console की मदत से आप अपने ब्लॉग या site के search traffics check कर सकते है। आपके ब्लॉग पर क्या issues है उन्हे ठीक कर सकते है। आप अपने ब्लॉग को इसकी मदत से search results मे बेहतरीन तरीके से दिखा सकते है।

यहाँ से आप Google Search Console मे enter कर सकते है।

Google Search Console मे Website Ownerships add करने के तरीके:-

  1. DNS Record
  2. HTML File
  3. HTML Tag
  4. Google Ananlytics Tracking Code
  5. Google Sites
  6. Blogger

1-     DNS Record

a. सबसे पहले aapको Google Search Console के official Site पर आ जाना है।

b. उसके बाद aapको अपने email से login हो जाना है।

c. आपके सामने दो options आएंगे। उन्मे से aapको पहला option Choose करना है और उसमे aapको अपने ब्लॉग का url fill कर के Continue कर देना है।

Google Search Console (1
Google Search Console (1)

d.  उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page open होगा, जिसमे aapको अपने Domain provider पे नीचे दिया हुआ code copy करके DNS Record मे Add कर देना है। और उके बाद aapको नीचे Verify पर क्लिक कर देना है। (आपका Domain Name तुरंत Console मे नहीं add होगा एक दो बार failed हो जाएगा उसके बाद आपको 1 hrs के बाद फिर वही process करना है)

Google Search Console (2)
Google Search Console (2)

इस तरीके से आप अपने ब्लॉग या site को google search console मे आसानी से add के सकते है। यह methods बहूत ही आसान है। लेकिन यदि आप इस methods से नहीं verification करना चाहते है तो और भी methods है।

2-     HTML File

इस method से भी आप अपने ब्लॉग को Search console मे verification कर सकते है। इसके लिए aapको google Search मे सबसे पहले आ जाना है।

a. आपके सामने दो options आएंगे। aapको दूसरा वाला option को select करना है और इसमे नीचे aapको अपने ब्लॉग का URL fill कर के continue कर देना है।

Google Search Console (3)
Google Search Console (3)

b. उसके बाद आपको एक file मिलेगा जिसे aapको सबसे पहले download कर लेने है उसके बाद aapको उसे अपने site पर upload कर देना है।

Google Search Console (4)
Google Search Console (4)

c. अब aapको Verify पर click कर दें।

4. आपका Site Ownership verified हो जाएगा।

लेकिन  अपने ब्लॉग को दूसरे भी methods से verify कर सकते है।

aapको नीचे और कई सरे “Alternate Methods” मिल जाएंगे जिनकी मदत से आप अपने ब्लॉग के site ownership को search console मे verify कर सकते है।

Google Search Console (4)
Google Search Console (4)

आपको 4 methods नीचे मिल जाएंगे।

3 -HTML Tag

Google Search Console (5) HTML Tag
Google Search Console (5) HTML Tag

4- Google Analytics

Google Search Console (6) Google Analytics
Google Search Console (6) Google Analytics

5- Google Tag Manager

Google Search Console (7) Google Tag Manager
Google Search Console (7) Google Tag Manager

आपको कैसा लगा?  

मै उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम Google Search Console मे site verification कैसे करे? इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी जरूर मिल गया होगी।

मेरा आपसे एक निवेदन है इस पोस्ट को अपने दोस्त और अपने आस पास के  सभी लोगो तक और social media ( Facebook, WhatsApp, Pinterest आदि) पर  इस पोस्ट को जरूर पहुचाए। जिससे हमारे बीच जागरूकता होगी। और इससे सभी को हिंदी में  जानकारी  सरलता और आसानी से मिलेगी ।

आपसे मेरा गुंजारिस है की आपको यह information कैसा लगा, आपके लिए यह कितना लाभदायक है और इसमे क्या त्रुटि है उसे आप हमे comment करके जरूर बताए। ताकि मै  पोस्ट मे उसे सुधार कर के आपके सामने अच्छे से प्रस्तुत करू जिससे आपको समझने मे और भी आसनी होगी।

धन्यवाद !

Amrit Maurya
Amrit Mauryahttps://lifenomic.com
Personal Growth | Positive Vibes | Self Care Creating Content To Heal People's Life ♥️ I help you to become better version of yourself

Related Stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × two =

Newest